फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम पोटका थाना अंतर्गत सान ग्राम गांव के शांखो हांसदा तेलंगाना के विजयवाड़ा में मजदूरी करने एक अज्ञात कंपनी में बिजोलिया के माध्यम से 14 नवंबर 2024 को गए थे. वहीं शाखो हांसदा को विजयवाड़ा में अज्ञात कंपनी के परिसर में कैद कर बीते 8 महीना से जबरन काम कराया जा रहा था. उसे कंपनी परिसर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था और कंपनी परिसर में जैमर लगा होने के कारण वह अपने परिजनों से बातचीत भी नहीं कर पता था.
वहीं शांखो हांसदा के बड़े भाई विशाल हांसदा के द्वारा 5 जुलाई 2025 को अपने भाई शांखो हांसदा के गुमशुदी की एक रिपोर्ट पोटका थाना में दर्ज कराई गई थी. जिसके पश्चात पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू के द्वारा शांखो हांसदा के मोबाइल नंबर को अंतिम लोकेशन के आधार पर ट्रेस करते हुए 4 दिन में शांखो हांसदा को विजयवाड़ा से पोटका लाया गया. अब शांखो हांसदा अपने परिजनों के साथ सुरक्षित है. परिवार ने इसके लिए पोटका थाना प्रभारी के कार्य की सराहना की है.