फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम कोवाली थाना अंतर्गत कोवाली थाना के नजदीक टर्निंग में मंगलवार रात को दो बाइक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो जाने से दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। वहीं दूसरे बाइक पर भी तीन लोग सवार थे। एक बाइक हड़ियान से रूप सरदार, शिवा सरदार, मगड़ू लोहार सवार होकर हल्दीपोखर आ रहे थे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जादूगोड़ा थानेदार के कार्यकाल की हो जांच, पत्रकारों को मिले सुरक्षा : कमलेश
तो दूसरी बाइक में सरायकेला आदित्यपुर के रहने वाले 42 वर्षीय संजय बारीक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को दी गई। इसके बाद कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं दो घायल युवकों में पुलिस ज्योतिषी एवं बिट्टू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका भेजा गया। जहां घायलों का स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।