फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन अगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर के बीच पोटका विधानसभा के जमशेदपुर, पोटका एवं ड़ुमरिया के सभी पंचायत मे किया जायेगा। जहां शिविर लगाकर राज्य सरकार की अधिकाधिक योजनाओं को लाभ देने का काम किया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को तुरामडीह स्थित कार्यालय मे पत्रकारों से कहीं. सरदार ने कहा कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरांत उन्हें योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की पहल को अपार सफलता मिली थी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कदमा में चोरी का शिकार महिला डॉक्टर से मिलने पहुंचे बन्ना गुप्ता, पुलिस को ये दिया निर्देश
कार्यक्रम की सफलता और उपयोगिता को देखते हुये राज्य सरकार आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक करने का निर्णय लिया है. पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धी योजना, हरा रिशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कुप संबंर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूंडेंट्स क्रेडिट कार्य योजना, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि का आवेदन लिया जायेगा.
सभी से अपील होगा कि वह शिविर मे उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने हेतू आवेदन करें. पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से झामुमो के जिला संयुक्त सचिव विद्याधर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष हितेश भकत, अब्दुल रहमान, चक्रधर महतो, रमेश सोरेन आदि उपस्थित थे.