फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के हल्दी पोखर बाजार टीओपी के सामने ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम हल्दी पोखर शाखा के मौलाना जाहिद हुसैन नदवी, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला आदि की उपस्थिति में गिरती हुई ठंड से बचने के लिए गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. मौलाना जाहिद हुसैन नदवी ने कहा कि अखिल भारतीय मानवता संदेश जो है यह 1974 से पूरे मुल्क में काम कर रही है और तीन-चार साल से हल्दी पोखर एवं जमशेदपुर में भी काम हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मेरे कार्यकर्ता मेरा अभिमान, उनके सम्मान के साथ समझौता मंजूर नही : डा. अजय कुमार
ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम का उद्देश्य है समाज में आपसी भाईचारा एवं सदव्यवहार बरकरार रखाना. उन्होंने कहा संस्था के संस्थापक हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी ने कहा था कि इतिहास एक सोया हुआ शेर है, उसको जागने की कोशिश नहीं करना चाहिए, इतिहास का उल्टा सफर करना नहीं चाहिए. मौके पर असगर अली, सोमेन मंडल, बबलू चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, आफताब अंसारी, रेहान, आफरीदी अंसारी,, रेहान अंसारी, एतायत करीम आदि उपस्थित रहे.