फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फार्म हल्दीपोखर की तरफ से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत दूसरी नुक्कड़ सभा का हल्दीपोखर पश्चिम जामा मस्जिद चौक में आयोजन किया गया। इस मौके पर हल्दी पोखर पश्चिम पंचायत के उप मुखिया शाहिद परवेज साहब ने कहा कि “बहुत अफ़सोस कि बात है कि वह बच्चे जिनकी उम्र अभी पढ़ने लिखने कि है।
वह भी नशे में लिप्त हैं। इससे केवल उनका भविष्य ही खतरे में नहीं है, बल्कि हमारे देश कि एनर्जी ब्रबाद हो रही है। आइए हम सब मिलकर अपनी युवा पीढ़ी को बचाएं और इस अभियान को सफल बनाएं। इस मौके पर सैयद कलीम, गुलाम समदानी, हाजी नेमत, सेराज साहब, रैहान, हाफ़िज़ आफरीदी मौजूद थे।