फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा थाना क्षेत्र के सुख नदी पंचायत भवन में रंग रोहन कार्य करने के दौरान 11 हजार बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल मजदूरों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल मझिआंव लाया गया. जहां पर उपस्थित चिकित्सक मदन लाल तनान के द्वारा जांचों उपरांत एक घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया.

वहीं दोनों घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. मरने वाले मजदूर की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के सिंघी टोला निवासी राम नंदन राम के 24 वर्षीय पुत्र रविंद्र राम का नाम शामिल है, जबकि घायलों में बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव निवासी सुरेश राम के 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राम एवं स्वर्गीय कोरईक राम के 45 वर्षीय पुत्र उमेश राम का नाम शामिल है. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि सुखनदी पंचायत भवन में पिछले चार दिनों से रंगरोहन का काम चल रहा था. मंगलवार को पंचायत भवन के बाहरी हिस्से में पोचारा किया जा रहा था. लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर मजदूर रविंद्र राम काम कर रहा था और उमेश राम एवं मिथिलेश राम दोनों मजदूर सीढ़ी को पकड़े हुए थे. काम करने के दौरान सीढ़ी बिजली तार की ओर आ गई और रविन्द्र राम पंचायत भवन के बगल से गुजर रहे 11 बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिसके झटके से मौत हो गई.

साथ ही बचाने की कोशिश कर रहे दोनों मजदूर लोहे की सीढ़ी की चपेट में आकर घायल हो गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि एवं बिजली विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की. वहीं अस्पताल से जानकारी मिलते ही मझिआंव थाना एएसआई रणवीर प्रसाद एवं कामेश्वर राम पहुंचे और जांच करते हुए मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया.

वहीं मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू राम के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं परिजनों ने आर्थिक सहयोग के लिए एसडीएम संजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभारी राजेश कुमार से भी बात किया और संतुष्ट होकर शव को पोस्टमार्टम लिए गढ़वा ले जाया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version