फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देशानुसार झामुमो जामदा पंचायत बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक भेलाईडीह हाट मैदान सेनहशीस मंडल की अध्यक्षता मे किया गया. इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. बैठक मे सर्वप्रथम सभी की उपस्थिति मे लोकसभा चुनाव मे मिले मत की समीक्षा किया गया, जिसके पश्चात विधानसभा चुनाव की तैयारी पर रणनीति बनायी गयी. यहां मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि जब से वह होश संभाले है, तब से उनका जामदा पंचायत से जुड़ाव रहा है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : डॉ. अजय कुमार ने किया जनकल्याण एक्सप्रेस को रवाना, लोगों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

देवली चौक से ही उनका राजनीतिक शुरूआत हुआ है. वह इस क्षेत्र के एक-एक स्थिति से वाकिफ है. इस क्षेत्र के विकास को उन्होंने हमेशा ही प्राथमिकता दिया है. वर्तमान मे देवली चौक से सभी दिशा मे जानेवाले सड़क का निर्माण/मरम्मत कार्य जारी है. यह पंचायत काफी जागरूक पंचायतों मे जाना जाता है. यहां वृहद जलापूर्ती योजना से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने काम शुरू कर दिया गया है.

पंचायत क्षेत्र के उच्च विद्यालय भालकी मे प्लॉस टू की पढ़ाई की शुरूआत किया गया है. पोटका मे डिग्री कॉलेज बन जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये शहर नहीं जाना पड़ेगा. यह राज्य, यह क्षेत्र हमारा है और हम सभी मिलजुल कर क्षेत्र को सजायेंगे, संवारेंगे और बेहतर पोटका बनायेंगे । सभी से अपील होगा कि वह सरकार के योजनाओं की जानकारी जन-जन तक दें और उनका लाभ लें. झारखंड सरकार वर्तमान मे मुख्यमंत्री बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सभी वर्गों की 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 की आर्थिक सहायता देने का काम करेगी.

जिसकी स्वीकृति प्रखंड द्वारा दिया जायेगा. आवेदन के लिये बहुत जल्द राज्य सरकार के द्वारा तिथि की घोषणा किया जायेगा, सभी बहन-बेटियों से अपील होगा कि वह योजना का लाभ लें. बैठक मे प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, नेता बबलू चौधरी, रजनी षाड़ंगी, प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार, उपाध्यक्ष हितेश भकत, अब्दुल रहमान,सचिव निनि खाड़वाल, आलोक मंडल, समीर मंडल, गोपाल मुण्डा, निशापति सरदार, दिनेश सरदार, निखिल सरदार, धिरेन सरदार, झुलान मंडल, लखी सरादर, लखिंदर सरदार, सिवेनदर सरदार, रमेश मुण्डा, बहादुर मुण्डा, दुलाल बारिक, पुरनो दास,बसंत सरकार, बिरसपति मंडल, कबिशन मंडल, प्रह्लाद सरदार, उमलेश मंडल, कमलेश्वर सरदार, मेया लाल सरदार, केशव नायक, चरण बरिक, उदय सोरेन,रवि सरदार, लाल बिहारी सरदार, अंनत दास, निर्मल सरदार, गुलाब सरदार, पंकज सरदार उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version