- नई टीम के चयन से खिलाड़ियों में उत्साह, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मौका – संजीव रंजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और उपाध्यक्ष संजय पाण्डे को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव डॉ. पारितोष सिंह ने बधाई दी. डॉ. पारितोष सिंह ने कहा कि नई टीम की जीत से राज्य भर के खिलाड़ियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है, जिससे क्रिकेट के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हो रही है. कुछ वर्षों से यह पद रिक्त रहने के कारण नए खिलाड़ियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब उन्हें अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों और शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
नई कमिटी से उम्मीदों को पंख, युवाओं के लिए होगा सुनहरा मौका
संजिव रंजन ने कहा कि नए नेतृत्व से राज्य भर के युवा खिलाड़ियों में एक नई उम्मीद जगी है. इस नई कमिटी के चुनाव से उभरते हुए और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. अजय नाथ शाहदेव और संजय पाण्डे जैसे अनुभवी और सकारात्मक सोच वाले लोग क्रिकेट के क्षेत्र में नया बदलाव लाएंगे. इस मौके पर पवन तिवारी, निलेश कुमार, उज्जवल कुमार, बिजेंद्र साहू, रोहित पाल समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.