अभिजीत सेन.
इन दिनों पोटका क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती के कारण चोरों के होंसले बुलंद होते जा रहा हैं. लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बीते एक हफ्ता पहले दिनदहाड़े दो घरों में चोरी की घटनाओं को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था वहीं हाता स्थित विद्युत सब स्टेशन में 23 दिन पहले 18 फरवरी को लाखों रुपए के कॉपर तार की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई थी.
इस घटना में हालांकि पोटका पुलिस द्वारा छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद 23 दिनों के अंदर अज्ञात चोरों ने विद्युत सब स्टेशन में बाउंड्री वॉल में लगे तार को काटकर अंदर प्रवेश कर गए एवं 5 एमवीए खराब ट्रांसफार्मर में बचे कॉपर तार की भी चोरी कर ली, हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि खराब ट्रांसफार्मर से लाखों रुपए के कॉपर तार की चोरी के बाद अब दोबारा चोरी नहीं करेंगे. मगर चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
वहीं इस दौरान ऑपरेटर सोनू कुंकल,हेल्पर नयन माल तथा लाइन में तापस गोप एवं रवि सरदार ड्यूटी पर तैनात थे चोरों ने सब स्टेशन का हैलोजन का तार काटकर अंधेरा किया, जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया एवं पीछे के रास्ते से फरार हो गए.