फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका थाना अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हाता चेक पोस्ट के नजदीक नवनिर्मित पुलिया को लेकर गहरी खाई खोदी गई है. जिसमें बना हुआ डायवर्सन से लोगों का आना जाना हो रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा डायवर्शन पर किसी तरह का इंडिकेटर या डायवर्सन मार्ग पर बेरीकेडिंग नहीं लगाए जाने के कारण हाता से राजनगर की ओर जा रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर बाइक लेकर खाई में गिर गया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा पोटका थाना एवं 108 एंबुलेंस के अजय महतो को घटना की सूचना दी गई.

इसे भी पढ़ें Adityapur : कांड्रा-चौका मार्ग के लखना सिंह घाटी में 10 से अधिक ट्रक चालकों से लूटपाट

108 एम्बुलेंस से एमजीएम पहुंचाया गया

घटनास्थल पर थाना प्रभारी समीर तिर्की पहुंचे और 108 एम्बुलेंस के सहयोग से घायल बाइक सवार को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार 35 वर्षीय लखाई सोई जमशेदपुर मानगो के उलीडीह का रहने वाला है जो  कि राजनगर के नाटो में अपने ससुराल जा रहा था. वहीं शुक्रवार के सुबह के 6:00 बजे बाइक सवार लखाई सोय अनियंत्रित होकर डायवर्सन से 20 फीट खाई में गिर जाने से बाइक सवार लखाई सोय गंभीर रूप से घायल हो गया. लखाई सोय ठेकेदारी का कार्य करता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version