फतेह लाइव, रिपोर्टर
विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा विद्युत कार्यालय जादूगोड़ा में सहायक विद्युत अभियंता के समक्ष पोटका प्रखंड के अंतर्गत कई गांव के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मिला. नेताओं ने मांग किया कि हाड़तोपा, राजदोहा, तेतला-पोड़ा खराब पड़े ट्रांसफर को यथाशीघ्र बदलने, इसके अलावे प्रत्येक महीना बिजली बिल रीडिंग में विसंगतियों को दूर करने की मांग की. इन सभी समस्याओं को लेकर सहायक विद्युत अभियंता ने आश्वासन दिया कि सभी खराब पड़े ट्रांसफार्मर को 10 दिसंबर तक बदल दिया जाएगा. एसडीओ से मिलने वालों में झामुमो़ पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, उपाध्याय हितेश भकत, चक्रधर महतो, संगठन सचिव रमेश सोरेन, नायडू टुडू, दिलीप गोप, अहमद हुसैन, रतन सरदार सहित कई झामुमो नेता शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के बड़े भाई का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर