फतेह लाइव, रिपोर्टर










पोटका प्रखंड के हेसलआमदा पंचायत के चाड़रीपाठ तिलाई झोर में इस वर्ष भी 55वां पंचम रात्रि अखंड हरिनाम संकीर्तन सह धर्म महोत्सव हिलटॉप चाड़री पाठ चैतन्य समिति द्वारा आयोजित किया गया. यह आयोजन प्रतिवर्ष की तरह दोल पूर्णिमा के अवसर पर किया गया. इस धार्मिक महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, सभ्यता और मानव धर्म की भावना को जागृत करना था. इस साल भी कार्यक्रम में झारखंड के अलावा उड़ीसा राज्य से भी बड़ी संख्या में लोग हरि नाम संकीर्तन का आनंद लेने पहुंचे. समिति के झरना मंडल ने बताया कि इस आयोजन का सिलसिला पिछले 55 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Accident : टाटा स्टील के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी जाने के वक्त हुई दुर्घटना
समिति और ग्रामीणों का योगदान, धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र
इस धार्मिक अनुष्ठान में 10 संकीर्तन समुदाय के लोग शामिल हुए, और यहां पर मन्नतें पूरी होने का विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कार्यक्रम में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियां जैसे गयासुर, राधा कृष्ण, पुतना बध, कुंभकर्ण निद्रा भंग, कालिया दमन और गौरांग महाप्रभु के लीला के साथ विभिन्न झांकियां भी सजाई गईं। इस महोत्सव के आयोजन में समिति के झरना मंडल, मुखिया अर्धेंदु सरदार, आनंद भंज, संतोष भंज, लखीन्दर सरदार, जितेंद्र धीर, जयदेव दास, युधिष्ठिर भंज और सत्यनारायण धीर सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्य योगदान दिया.