फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्रावण महीना की पहली सोमवारी 22 जुलाई को पोटका ग्रामीण क्षेत्र स्थित शिवालयों में , देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने हेतु भक्तों और जलाभिषेक करने हेतु कांवरियों की भारी तदाद देखने को मिली। वहीं, पूरे कोल्हान क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर मुक्तेश्वरधाम हरिणा में श्रावण महीना के पहले सोमवार को भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि और शांति के लिए कामना किये.
यह भी पढ़े : Ranchi : 70 हजार में तय हुआ था पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह की ह*त्या का सौदा, यूपी का शूटर गिरफ्तार
यह मंदिर इस क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां ओडिशा, बंगाल, और आस पास के श्रद्धालु पूजा करने आते अपने मान्यत रखते हैं. इसके साथ ही बंगला के पहला आषाढ़ में रोज़ संक्रांति के पावन अवसर पर यहां पांच दिनों का मेला लगता है. बाबा भोलेनाथ की पूजा एवं मेला का आनंद लेने बंगाल उड़ीसा और आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मेले में लोगों का मनोरंजन हेतु मौत का कुंआ, झुला, परिवार में उपयोगी सामग्री आदि भी मिलते हैं.