फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखण्ड अंर्तगत जिला परिषद अंश -13 में नारदा पंचायत अंतर्गत ढेंगाम स्थित बिरसा ट्राईबल आवासीय विद्यालय में 15 वें वित्त आयोग द्वारा जिला परिषद निधि से क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सविता सरदार के द्वारा शौचालय का निमार्ण कार्य का शिलान्यास किया गया।
जिला परिषद सविता सरदार ने कहा कि इतना सुदूर वर्ती ईलाका में आवासीय विद्यालय चलाना अपने आप में चुनौती है। आप सभी साधुवाद के पात्र है। जो बच्चे यहाँ पढ़ते हैं और साथ ही यहाँ छात्रावास में रहते हैं उन्हें अब शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, अपने स्तर से हर काम को बेहतर करने का कौशिश करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, रंगलाल महतो, बुद्धेश्वर मार्डी, मनोज सरदार,चित्तरंजन सरदार, मधु नायक, कमल नायक,युधिष्ठिर गोप एवं शिक्षकगण, साथ में ग्रामीणो उपस्थित रहे |





























































