फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के चाकड़ी पंचायत अंतर्गत गांव पड़ाहातु में 15 वें वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत चुनका सरदार के घर के सामने जिला परिषद सदस्य सविता सरदार द्वारा जिला परिषद मद से जलमीनार निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, चुनका सरदार, श्यामल प्रधान, धनेश्वर सरदार, समीर सरदार, प्रकाश सरदार, विशाल खांडवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : मकर पर्व पर ब्लॉक पहुंचा धोती, साड़ी व लुंगी, जल्द होगा वितरण