फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के कलिकापुर पंचायत के डोकर साईं गांव में मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन बिरसा सिंचाई कुएं में घोर अनियमितता देखने को मिल रही है. यह परियोजना एक साल से भी अधिक समय से चल रही है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है. लाभुक त्रिलोचन पाठबंदिया ने इस संबंध में जिला उपायुक्त से शिकायत की है. उनका कहना है कि सिंचाई कुआं का निर्माण पूरा नहीं हो सका और मजदूरों को उनकी मेहनताना भी नहीं मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री राम कल्याण समिति का जेम्को मिश्रा बागान में आयोजित दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ संपन्न
सिंचाई कुआं की स्थिति और मजदूरी भुगतान पर सवाल
डोकर साई गांव के ग्राम प्रधान सोनाराम भुमिज ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मजदूरों को मेहनताना नहीं मिला. उन्होंने यह भी बताया कि कुआं 35 फीट गहरा किया जाना था, लेकिन केवल 15 फीट ही खोदा गया है. अब यह कुआं भरने लगा है. ग्राम प्रधान ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और मामले की जांच की आवश्यकता जताई है.