फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज भूमिज भाषा मुख्य अनुसंधान केंद्र, दाढ़ीयासाई में इंटर स्तर सिलेबस तैयार करने के क्रम में शिक्षकों और काउंसिल के सदस्यों को युधिष्ठिर सरदार ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया के अच्छे से अच्छे शब्द कोष में भी भूमिज के समानंतर शब्दों का अभाव के साथ पर्यायवाची शब्दों की कमी है. इसलिए भूमिज को दुनिया के सबसे कठिन भाषा माना जा सकता है।
यह भी पढ़े : Potka : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिट्रेसी क्लब में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भूमिज भाषा में इंटर स्तर सिलेबस होने से भूमिज भाषा सहित अन्य समाज के विद्यार्थियों को इंटर के परीक्षा देने में सहलियत होगी। सिलेबस में अभी दो ही विषय होंगे। हिंदी (कोर) तथा सामाजिक विज्ञान।
सिलेबस को तैयार करने में शिक्षक सुशीलधर सरदार, सिरंतन सरदार, महेन्द्र सरदार, मालती बारदा, भारती सरदार, सत्यम सरदार, सुभाष सरदार, कलाकार, अश्विनी सरदार, मुकुंद सिंह सरदार, सुभाष सरदार, शंकर सरदार, और युधिष्ठिर सरदार, मुख्य रूप से उपस्थित थे.