फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के दो प्रतिभाशाली छात्रों ने जेई मेन्स परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर अपने इलाके का नाम रोशन किया. नुआग्राम निवासी भास्कर दे के पुत्र दीपंकर दे ने 96% अंक प्राप्त किए, जबकि रसुनचोपा निवासी कुणाल मंडल ने 93% अंक प्राप्त किए. इस शानदार सफलता के बाद, गाजुड़ संस्था के संस्थापक समाजसेवी जनमेजय सरदार ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया. उन्होंने नुआग्राम और रसुनचोपा जाकर दोनों बच्चों को शाल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नगर के साहित्यकारों ने काव्य सम्मेलन के साथ सुमित्रानंदन पंत एवं रविंद्रनाथ ठाकुर की जयंती मनाई
समाजसेवियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर माताजी आश्रम के शंकर चन्द्र गोप, सुनील कुमार दे, कृष्ण पद मंडल और पत्रकार शंकर गुप्ता भी उपस्थित थे और दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे.