फतेह लाइव, रिपोर्टर.


पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह पंचायत के मघुआसाई टोला बाना घुटू के नीचे टोला में चापाकल एवं जल मीनार दोनों पिछले तीन महीना से खबार पड़ा है. चापाकल व जलमीनार के खराब हो जाने से ग्रामीण पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए दूर से पानी लाना पड़ रहा है. बानाघुटु गांव की महिला नेहा मुर्मू, सोनामुनी टुडू एवं दिकू माई टुडू ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से चापाकल खराब होने से जल मीनार में पानी नहीं चढ़ पा रहा है. जिसके कारण नीचे टोला के रहने वाले सभी ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. हम सब काफी दूर होने से भी आंगनबाड़ी के चापाकल से पानी लाने को विवश हैं. वही आंगनबाड़ी के चापाकाल से भी कम पानी निकल रहा है, जिसके कारण हम सबों को घंटों पानी के लिए मशक्कत करना पड़ता है. कई बार लिखित देने के बावजूद चापाकल की मरम्मत नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर संसदीय सीट पर सूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू