• भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के हैसड़ा हरि मंदिर में राधे कृष्ण के संगमरमर की भव्य मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय नदी से कुंवारी कन्याओं ने जल भरकर कलश में जल भरकर उसे मंदिर प्रांगण में लाया. कलश स्थापना के साथ ही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा-अर्चना विधिपूर्वक शुरू की गई. इस आयोजन में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और धार्मिक उत्साह का वातावरण बना.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सर्किट हाउस के समीप सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

राधे कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ग्राम प्रधान ग्राम रंजन प्रधान ने बताया कि राधे कृष्ण की मूर्ति को विष्णुपद बेरा द्वारा मंदिर को दान किया गया है. इस मौके पर विष्णुपद बेरा ने साझा किया कि उनके पुत्र नीतीश कुमार बेरा का असमय निधन हो गया था. उनके पुत्र की यादों को संजोए रखने के लिए उन्होंने इस मूर्ति का दान किया, ताकि यह मूर्ति उनके पुत्र की स्मृति को हमेशा जीवित रख सके. यह भावनात्मक पहल सभी श्रद्धालुओं के दिल को छू गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version