फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका के टांगराईन पंचायत अंतर्गत कैरासाई में रविवार को झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुलडीहा, चांदपुर व कैरासाई में विभिन्न दलों के सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए। उपस्थित सभी नए कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने अंगवस्त्र देकर तथा फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मौके पर पूर्व मुखिया सुबोध सरदार एवं दीपक महाकुड़ के नेतृत्व सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता, झामुमो में सदस्यता ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस सरकार ने गरीबों के हित में जनकल्याण के अनेक कार्य किए। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन में बीपीएल बाध्यता खत्म कर 60 वर्ष के सभी पुरुष तथा 50 वर्ष के सभी महिलाओं को पेंशन योजना से जोड़ने, छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति व साईकिल देने, उच्च शिक्षा हेतु गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऋण देने, विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को भी ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किए। उन्होंने कहा कि आपके सुख दुःख में हमेशा खड़ा रहते हैं। इसलिए चुनाव में वैसे प्रत्याशी को समर्थन नहीं करे जो 5 वर्ष तक आपको खोजना पड़े। कार्यक्रम में मौके पर सुनील महतो, बबलू चौधरी,चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू,विधासागर दास, सुधीर सोरेन, हितेश भगत, रजनी सारंगी, ओमप्रकाश गुप्ता, बिरेन पात्र, ग्रामप्रधान उतम सिंह,मो.असलम, देव पालीत, मनोरंजन सरदार, भुवनेश्वर सरदार, आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version