- आश्रम वासियों की जद्दोजहद: पानी की समस्या बनी सिरदर्द
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में करीब बीस कुष्ठ परिवार विगत कुछ महीनों से गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. यहां तीन चापाकल हैं, जिनमें से दो चापाकल कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं. बुजुर्ग और बीमार लोग, जो चलने-फिरने में भी असमर्थ हैं, केवल एक ही चापाकल पर निर्भर हैं. नहाने, खाना बनाने और पीने के पानी के लिए यह एकमात्र स्रोत बन गया है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जल संकट और भी गहराता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमटीएमएच यूनियन के सेक्रेटरी पीजी राव का निधन, शोक की लहर
जल संकट के समाधान के लिए पूर्व पार्षद ने उठाया कदम
समस्या के समाधान के लिए बस्ती के प्रधान बुद्धेश्वर पात्र ने पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल से संपर्क किया और खराब चापाकलों की मरम्मत की मांग की. इसके बाद, करुणा मय मंडल ने दूरभाष के माध्यम से पोटका के बी.डी.ओ. को जानकारी दी और विभागीय जे.ई. होरो जी को व्हाट्सएप के जरिए भी समस्या से अवगत कराया. आशा है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और आश्रम वासियों को राहत मिलेगी.