- बैठक में पत्रिका को आकर्षक बनाने और संरक्षक नियुक्त करने पर हुआ विचार-विमर्श
- रचनाकारों और विज्ञापनदाताओं से समय पर सहयोग की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के माताजी आश्रम, हाता में झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष भवतारण मंडल ने की, जबकि सचिव शंकर चंद्र गोप ने सभी साहित्यप्रेमियों और सदस्यों का स्वागत कर बैठक के उद्देश्य को स्पष्ट किया. परिषद के कोषाध्यक्ष राजकुमार साहू ने पिछले वर्षों की पत्रिका “झारखंड प्रभा” की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बहुभाषी साहित्यिक पत्रिका “झारखंड प्रभा” का 17वां अंक आगामी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर प्रकाशित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Sikh Activity : जमशेदपुर में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की हो पहल, लड़ाई छोड़ करें पढ़ाई की बात : नलवा
साहित्यिक पत्रिका के स्वरूप और विषयवस्तु को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक में पत्रिका को और अधिक आकर्षक व समृद्ध बनाने पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही रचनाएं और विज्ञापन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई. पत्रिका के संरक्षक के रूप में समाजसेवी जनमेजय सरदार, साहित्यकार करुणामय मंडल और शिक्षक विकास कुमार भकत को चुना गया. बैठक का संचालन “झारखंड प्रभा” के संपादक सुनील कुमार दे ने किया. इस अवसर पर सनत मंडल, नित्य गोपाल गोस्वामी, आशीष कुमार मंडल, निशित कुमार दास, सुदीप कुमार मुखर्जी, मृणाल कांति पाल समेत कई साहित्यप्रेमी मौजूद रहे.