फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पोटका प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पी एल वी डोबो चाकीया के द्वारा बच्चियों को हमारे भारत देश के प्रस्तावना संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार और कर्तव्य, लोकतंत्र के चार स्तंभ विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और पत्रकारिता, गुड टच बेड टच, बाल विवाह, लिंग भेद, दिव्यांग बच्चों का अधिकार आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
यह भी पढ़े : JHARKHAND : झारखंड मंत्रालय के नेपाल हाउस में लगी आग, फाइलों का हुआ नुकसान
साथ ही पीएलवी चयन कुमार मंडल के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मुहैया कराए जा रहे निशुल्क विधिक सहायता, समाज में फैले कू प्रथा जैसे डायन प्रथा,मानव तस्करी, भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी गई और जो बच्चें किसी कारण से स्कूल आना छोड़ रहे हैं। उसके परिवार को बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया सभी बच्चियों को सरकार द्वारा जारी आपात सेवा के टोल फ्री नंबर नोट कराया गया और जरूरत पड़ने पर इस नंबर पर सहायता लेने तथा जरूरतमंदों को सेवा पहुंचाने के लिए कहा गया। मौके पर मदन बास्के भी मौजूद थे।