- दिव्यांगों को शारीरिक और मानसिक जांच के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पोटका में लीगल एड क्लिनिक के द्वारा आज पोटका प्रखंड के विभिन्न गांवों के छह दिव्यांगों की शारीरिक और मानसिक जांच कराई गई. डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पीएलवी चयन कुमार मंडल और छाकु माझी द्वारा शिवचरण सरदार, शकुंतला पात्रो, वृष्टि पान, छाया गोप, सरिता सोरेन, और शेखर गोप समेत अन्य दिव्यांगों को जमशेदपुर के सदर अस्पताल भेजा गया, जहां विभागीय डॉक्टरों ने इनकी शारीरिक और मानसिक जांच की. एक माह बाद इन सभी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे, जिसके बाद उन्हें स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : बड़ा भुंमरी गांव में आयोजित हुआ 9 दिवसीय श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन
दिव्यांगों के लिए सरकारी योजनाओं का रास्ता खुला है
इसके साथ ही, इस शिविर में जमशेदपुर क्षेत्र के कई दिव्यांगों जैसे वीना देवी, अंशु कुमार यादव, आशीष कुमार, और कृष्णेंदु सिंह को भी उनके शारीरिक और मानसिक दिव्यांगता के अनुसार जांच करवाई गई और उनके फॉर्म भरवाए गए. इन सभी को भी आगे सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता मिलेगी और उन्हें आवश्यक लाभ मिलेगा. यह पहल दिव्यांगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है, जो उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत सहायता प्रदान करेगी.