• आदिवासी समाज की संस्कृति और प्रकृति के प्रति जागरूकता को बनाए रखने की अपील
  • विधायक ने दी युवाओं को संस्कृति के प्रति सम्मान की शिक्षा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी गांव में माघ-बुरू बोंगा पूजा का आयोजन पारंपरिक स्वशासन गांवता की ओर से किया गया. इस पूजा कार्यक्रम में नाया द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे. विधायक संजीव सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज हमेशा से प्रकृति के प्रति जागरूक रहा है और यह पूजा उसी जागरूकता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि माघ माह में भूमिज समाज के द्वारा माघ-बुरू पूजा आयोजित की जाती है, और इसके बाद ही समाज के लोग अपने घरों की मरम्मत का कार्य शुरू करते हैं.

इसे भी पढ़ें Seraikela : राजनगर में युवक मिलन समिति का एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

इस दौरान समाज द्वारा माघ-बुरू नृत्य और संगीत का आयोजन भी गांव के आखड़ा में होता है. विधायक ने समाज के लोगों से अपील की कि इस तरह के आयोजनों को जीवित रखते हुए अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम बनाए रखें और युवाओं को भी अपनी भाषा, संस्कृति और पहचान के बारे में जानकारी प्रदान करें.  कार्यक्रम में भूमिज समाज के सामाजिक कार्यकर्ता सिदेश्वर सरदार, हरिश भूमिज, सुखदेव सरदार, सुनाराम भूमिज, रथु सिंह सरदार, सुंदर सिंह भूमिज, गुलाब सिंह, नयन सिंह, बाबुलाल सिंह समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version