फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य के महिलाओं को स्वाबलंबन बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मइंया स्वाबलंबन योजना शुरू किया जा रहा है। इस योजना में राज्य के सभी महिलाएं जिसकी उम्र 21 से 50 हो। वैसे महिलाओं को प्रत्येक माह एक एक हजार रुपए डीबीटी से उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। जिसकी जानकारी पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार ने रविवार को हाता स्थित अपना कार्यालय में प्रेस वार्ता का माध्यम से दी।
इस प्रेस वार्ता में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इस मइंया स्वावलंबन महत्वाकांक्षी योजना के लिए 3 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन होगा। शिविर में फार्म जमा करने के साथ बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस योजना से महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा नि: शुल्क आवेदन फार्म घर घर वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन के साथ लाभूकों का आधार कार्ड,वोटर कार्ड, बैंक खाता व राशनकार्ड की फोटोकॉपी आवश्यक होगा। वहीं विधायक संजीव सरदार ने कहा की झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर सभी आवेदित महिलाओं के बैंक खाते में एक एक हजार रुपए डीबीटी से भुगतान कर योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा योजना का लाभ सभी योग्य महिलाओं को मिले, इसके लिए विधायक संजीव सरदार द्वारा झामुमो प्रखंड व पंचायत कमेटी को निर्देश दिया गया है कि सभी कार्यकर्ता इसमें सहयोग करें।
प्रेस वार्ता के मौके पर बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, रजनी सड़ंगी, जिकरुल होंदा, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, चक्रधर महतो, बिरेन पात्र, हीतेश भकत, अब्दुल रहमान, रीड़ू महतो, शुरू सरदार , आदि उपस्थित रहे।