फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा ने मंगलवार को पोटका विधानसभा के आसनबनी में डोर टू डोर अभियान चलाकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें सभी मतदाता भाइयों-बहनों को घर से बाहर निकलकर मतदान अवश्य करना चाहिए. यह मतदान ही पोटका एवं इस राज्य का भविष्य तय करेगा.
उन्होंने कहा कि पोटका के सभी देवतुल्य मतदाताओं से आग्रह है कि पोटका के आने वाले बेहतर कल के लिए मतदान करें. सुरक्षित और विकसित पोटका बनाने के लिए मतदान करें. पोटका के साथ-साथ राज्य को आगे बढ़ाने के लिए मतदान करें.