फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 16 मई 2024 को झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष सुधीर सोरेन के नेतृत्व में पोटका के राहुल ढाबा परिसर में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में वोडका के 34 पंचायत के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार पहुंचे. बैठक में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की स्थिति बहुत ही मजबूत है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि सभी अपने-अपने बूथों में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान कराए. उन्होंने कहा, सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण लोगों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजना के बारे में कार्यकर्ता घूम-घूम कर ग्रामीण लोगों को दें, जिसे लोग पार्टी की पक्ष में मतदान करें. उन्होंने बताया मतदान में काफी कम समय बचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Crime : आजादनगर में घर में घुसकर चोरी का प्रयास, रंगे हाथ धराई तीन महिला
कार्यकर्ता सभी पंचायत में जनसंपर्क अभियान में लाएं तेजी
कार्यकर्ता सभी पंचायत में जनसंपर्क अभियान में तेजी लाएं जिससे बूथ स्तर पर पार्टी को जीत हासिल हो सके. उन्होंने कहा बूथ में जीत होने से ही इस लोक सभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलेगी. बैठक में आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, पूर्व जिला परिषद हीरामणि मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, जिकरुल होंदा, अब्दुल रहमान, देव पालित, वीरेंद्र पात्र, मुकेश सीट आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोस्टल बैलेट से 53.53 % मतदाता अबतक कर चुके हैं मतदान, होम वोटिंग में आज पड़े 68 वोट
लगातार जनसंपर्क में झामूमो के प्रह्लाद लोहरा शामिल
वहीं जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत पूर्वी विधानसभा के विभिन्न बस्ती सिदगोड़ा, बारीडीह, बिरसानगर, भालूबासा, भुईयाडीह, सीतरामडेरा एवं तमाम बस्तियों में जाकर जनता से मिले. इस जनसंपर्क यात्रा में जुगसलाई के विधायक मंगल कालंद्री, वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल, बादल मुखी, त्रिनाथ मुखी, बिट्टू मुखी, नितिन मुखी, कोला मुखी, एसटी-एससी-ओबीसी के महासचिव रविंद्र, स्थानीय समाजसेवक और कार्यकर्ता घर-घर जाकर समीर मोहंती के पक्ष में वोट करने की अपील की.