फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों को देखते हुए साफ-सफाई अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पोटका विधानसभा क्षेत्र के बागबेड़ा, किताडीह, करंडीह और अन्य क्षेत्रों से गंदगी के अम्बार को साफ किया जा रहा है। विधायक संजीव सरदार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के जिन-जिन जगहों पर गंदगी का अंबार है, उन सभी जगहों को चिन्हित कर गंदगी के अम्बार को हटाया जाएगा, ताकि आने वाले त्योहारों में लोगों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़े।
यह भी पढ़े : Delhi : ਸਿੱਖ ਰੋਡਮੈਪ 2030 ਦੇ ਸੁਪਨੇ ਨੂੰ ਸਾਕਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਸਿੱਖ ਬੁੱਧੀਜੀਵਿਆਂ ਵਲੋਂ ਹੋਈ ਗੰਭੀਰਤਾ ਨਾਲ ਚਰਚਾ
इस मौके पर जिला परिषद पूर्णिमा मलिक, जिला परिषद कविता परमार, प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, निजाम खान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। टाटा स्टील और जुस्को के सहयोग से चलाए जा रहे इस साफ-सफाई अभियान का उद्देश्य पोटका विधानसभा क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।