फतेह लाइव, रिपोर्टर

विधानसभा चुनाव मे पोटका विधानसभा क्षेत्र से दोबारा विधायक बनने की खुशी में संजीव सरदार ने हजारों समर्थकों आभार यात्रा निकाली. यह आभार यात्रा मोटरसाइकिल रैली के रूप में हाता स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय से निकाली गई. आभार यात्रा के हाता गोल चक्कर पहुंचते ही गर्म जोशी के साथ पटाखा फोड़ कर उपस्थित लोगों ने विधायक संजीव सरदार का जोरदार स्वागत किया एवं बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद आभार यात्रा हल्दीपोखर पहुंची जहां बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही साथ लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें : Patna Saheb : गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व आयोजन में सहयोग करेगी सरकार

आभार यात्रा गांगडीह होते हुए कोवाली पहुंची जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने संजीव सरदार जिंदाबाद के नारे लगाकर आभार व्यक्त करते हुए आभार यात्रा का  स्वागत कर लड्डू वितरण किया एवं महिलाओं के द्वारा आरती उतार कर, फूलों की माला देकर विधायक संजीव सरदार का जोरदार स्वागत किया. आभार यात्रा हरिणा, देवली चौक, सान ग्राम, पोटका, कलिकापुर, जादूगोड़ा होते हुए कारगिल चौक पहुंची इसके बाद हड़तोपा होते हुए सुंदर नगर के रास्ते हाता कार्यालय में संपन्न हुई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खरमास – 2024 : कब से शुरू हो रहा है खरमास? जानें तिथि और इसका महत्व

इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव सरदार की धर्मपत्नी रानीता सरदार,  पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, बबलू चौधरी, सुनील महतो, विधायक प्रतिनिधि किशन गुप्ता, मनोहर मुंडा, सुधीर सोरेन, हितेश भगत, रजनी षाड़ंगी, चक्रधर महतो, वीरेंद्र पात्र, भुवनेश्वर सरदार, शुक्रमणि टुडू, उर्मिला समाद, पानो सरदार, देव पालित, बापी भट्ट मिश्रा, भिशा, रहमान कडू आदि उपस्थित रहे. आभार यात्रा के दौरान हरिणा, हड़ियान काली मंदिर हैदा मंदिर, बाराखडी मंदिर, जादूगोड़ा आदि जगहों में विधायक संजीव सरदार के द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना भी की गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version