• खराब चापाकल की मरम्मत के बाद महिलाओं को मिली राहत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के जुड़ी गांव स्थित गिरी गोवर्धन मंदिर के पास पिछले दस माह से खराब पड़ा चापाकल महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या बन गया था. पेयजल की परेशानी से जूझ रही महिलाओं ने कई बार आवेदन दिए थे, लेकिन मरम्मत नहीं हो पा रही थी. इस पर महिलाओं ने विधायक संजीव सरदार से इस समस्या को साझा किया. विधायक के पहल पर चापाकल की मरम्मत करवाई गई, जिससे महिलाओं के चेहरे पर खुशी लौट आई.

इसे भी पढ़ें Giridih : चैती दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर पूजा समिति की बैठक संपन्न

चापाकल की मरम्मत पर महिलाओं ने विधायक के प्रति जताया आभार

चापाकल के ठीक होते ही महिलाओं ने खुशी के मौके पर संजीव सरदार की जय के नारे लगाए. कनिका गोप और पायल गोप सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि विधायक के प्रयास से ही वे अब आसानी से पेयजल प्राप्त कर पा रही हैं, वरना गर्मी के दिनों में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version