फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल हल्दीपोखर द्वारा पोटका के ग्रामीण विभिन्न क्षेत्रों में आधा दर्जन स्कूल बस का संचालन स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में किया जाता है। इस दौरान स्कूली बसों में जरूरत से ज्यादा बच्चों को बस के गेट तक भरे होने को लेकर अभिभावकों की शिकायत पर मुखिया द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जरूरत से ज्यादा बच्चों को बस में बैठने जाने का मामला सामने आया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डाॅ. आशा लाकड़ा के समक्ष पोटका की समस्याएं उठाई
जिसको लेकर मुखिया देवी कुमारी भूमिज द्वारा जमशेदपुर उपयुक्त अनन्य मित्तल, धालभूमगढ़ एसडीओ एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखते हुए अभिलंब स्कूल बसों में जरूर से ज्यादा बच्चों को लाने जाने तथा पिछले दिनों हुए बस दुर्घटना को देखते हुए सभी बसों के फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा की जरूरत से ज्यादा बच्चे बैठाएं जाने तथा स्कूल बसों को तेज रफ्तार से चलाए जाने से दुर्घटना की संभावना है।