फतेह लाइव, रिपोर्टर.
NH-220 हाता से हल्दीपोखर के बीच चार किलोमीटर हाता पुलिया से लेकर हल्दीपोखर तक कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से आए दिन बड़ी छोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही थी। इस कारण दुर्घटना घटने से NH-220 में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
इस मामले को लेकर हल्दीपोखर की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सभी गड्ढों को भरवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। इसकी सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।
नेशनल हाईवे में बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटनाएं घटित हो रही है। साथ ही दुर्गा पूजा के मद्देनज़र इस सड़क से हजारों लोगों का आगमन होगा, जिसको लेकर गड्ढों को भरा जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। वहीं स्थानीय प्रकाश सोनकर ने कहा की मुखिया द्वारा गड्ढों को भरा जाना पूजा से पहले काफी सराहनीय पहल है। जिससे दुर्घटनाओं के रोकने के साथ-साथ दुर्गा पूजा लोग अच्छी तरीके एवं सुरक्षित मनाएं यह काफी अच्छा पहल है।