फतेह लाइव, रिपोर्टर.

युवा संस्था (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) और विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम, क्रिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को पोटका प्रखंड के पोड़ाडीहा पंचायत अंतर्गत चांपी गांव में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान का भव्य उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बैलून उड़ाकर और लड़कियों के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया. असमानता से समानता सबकी गिनती एक समान. इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि दृश्य और अदृश्य असमानताओं को तोड़कर ही हम एक समान समाज का निर्माण कर सकते हैं. जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ लड़ाई में सभी को संगठित होकर एकजुट होने की जरुरत है. सभी उपस्थित अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अभियान का महत्व बताए.

इसे भी पढ़ें : Giridih : इनर व्हील जिला 325 की जिला अध्यक्ष पहुंची गिरिडीह

प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने अभियान के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जेंडर असमानता, भेदभाव और हिंसा को मिटाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में ऑनलाइन स्पेस और खेल के क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले शोषण और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. लड़कियों पर नियंत्रण, निगरानी, ब्लैकमेल और धोखाधड़ी जैसे कारणों से कई लड़कियां इन क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ पाती हैं. उन्होंने कहा कि हमें ट्रांसजेंडर, विकलांग व्यक्तियों और महिलाओं सहित सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. फुटबॉल टूर्नामेंट में डुकुरडीहा की लड़कियां विजेता बनी और जूनियर गर्ल्स टीम हेसलबिल की लड़कियां उपविजेता रही. बेस्ट गोलकीपर पूजा नायक एवं बेस्ट खिलाड़ी पूजा सोरेन बनी. रेफरी के रूप में पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सरदार ने सहयोग किया. कार्यक्रम को संचालित करने में यंग गर्ल लीडर मोनिका सरदार ने सहयोग किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version