फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के हाता स्थित श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी माताजी आश्रम में आगामी 9 मार्च से 12 मार्च तक भगवान रामकृष्ण परमहंस देव की 190वीं जयंती और आश्रम के 87वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा. आश्रम की सेविका चीनू माँ ने इस संबंध में जानकारी दी कि 9 मार्च रविवार को मुख्य उत्सव आयोजित होंगे. इस दिन मंगल आरती, प्रभाती कीर्तन, चंडी पूजा, रामकृष्ण देव की विशेष पूजा, भक्ति संगीत, लीला गीति, धर्म सभा, कथामृत पाठ, महाप्रसाद वितरण और नर नारायण सेवा जैसे धार्मिक कार्यक्रम होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने जमशेदपुर सदर अस्पताल में मरीजों को वितरित किए फल
9 मार्च से शुरू होगा भगवान रामकृष्ण देव की जयंती उत्सव
10 मार्च को शाम 7 बजे हरिनाम संकीर्तन का अधिवास होगा, इसके बाद कथामृत पाठ और भक्तिगीति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 11 मार्च को सुबह 8.30 बजे से अखंड हरिनाम संकीर्तन (राधा नाम) का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कीर्तन मंडलियां भाग लेंगी. 12 मार्च को नाम भंग, धुलट और महाप्रभु की भोग और आरती का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर माताजी आश्रम परिवार ने सभी भक्तों और धर्मप्राण व्यक्तियों को सादर आमंत्रित किया है और उत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है.