• ग्रामीणों ने मसान पर बुलडोजर चलाने की घटना पर आक्रोश जताया, जांच और कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के पावरु ग्राम सभा के लोग मसान पर बुलडोजर चलाने और मिट्टी डालने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करने के लिए पोटका प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे, जिन्होंने “लोकसभा नहीं, विधानसभा नहीं, सबसे बड़ा ग्राम सभा” के नारे लगाए. प्रदर्शन में शामिल प्रमुख ग्रामीणों ने, जिनमें आनंद पाल, बबलू गोप, लक्ष्मीकांत भूमिज, और कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा जैसे लोग शामिल थे, इस कार्रवाई को अपने सांस्कृतिक और धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन बताया. उन्होंने पोटका अंचल अधिकारी को राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए अविलंब जांच और कार्रवाई की अपील की है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बागान एरिया की रहने वाली किशोरी तीन दिन से लापता, होटल जाने की बात कहकर निकली थी घर से

कांग्रेस ने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए जल, जंगल, और जमीन की रक्षा की वकालत की

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके आस्था स्थल, मसान पर बुलडोजर चलाने से उनके धार्मिक रीति-रिवाजों को आघात पहुंचा है. उनका कहना है कि मसान पर यह कार्रवाई न केवल उनकी धार्मिक आस्थाओं का उल्लंघन है, बल्कि यह बच्चों को दफनाने की जगह को भी नुकसान पहुंचा रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए जल, जंगल और जमीन की रक्षा की बात की और आंदोलन को अंतिम चरण तक ले जाने का वादा किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version