फतेह लाइव, रिपोर्टर

विकास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पायनियर इंग्लिश स्कूल, जानमडीह के संस्थापक, प्राचार्य विकास कुमार भकत द्वारा लिखित अंग्रेजी व्याकरण एलीगन्ट इंग्लिश ग्रामर और एन ओसियन ऑफ पोएट्रीज प्रकाशित हुई है. एलीगन्ट इंग्लिश ग्रामर, परफेक्ट राइटर्स पब्लिकेशन द्वारा दिल्ली से प्रकाशित हुई है. यह पुस्तक गूगल प्ले स्टोर, गूगल बुक, अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और किंडल पर पूरे विश्व में उपलब्ध है. एन ओसियन ऑफ़ पोएट्रीज बुक्सपोट पब्लिकेशन द्वारा नागौर, राजस्थान से प्रकाशित हुई है. यह पुस्तक अमेज़न, फ्लिपकार्ट और बुक्सपोट पर हमारे देश में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें  : Breaking – Jharkhand Bjp And Sikh Samaj Loss : सिख भाजपा नेता गुरविंदर सिंह सेठी का पुणे में निधन, झारखंड में शोक की लहर

विकास कुमार भकत द्वारा लिखित अंग्रेजी उपन्यास अनफॉरगेटेबल मेमोरीज चेन्नई के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट एन कालिदोस द्वारा पढ़ा गया है. यह पुस्तक शादिक सुलेमान द्वारा नाइजेरिया में पढ़ा गया है और चार्ल्स द्वारा बुरुंडी (अफ्रीका) में भी पढ़ा गया है. बता दें कि पोटका की एक छोटे से गांव शंकरदा से आने वाले विकास भगत ने कई पुस्तक लिखी जो विश्व भर में आज प्रसिद्ध है. इन्होंने समाज सेवा को पहली प्राथमिकता देते हुए लगातार विभिन्न राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को सकुशल वापसी में बहुत बड़ा योगदान रहा है. कोरोना काल से लेकर अब तक इन्होंने सैकड़ों मजदूरों को दूसरे राज्यों में फंसे होने पर रिहाई करने में बहुत बड़ा योगदान रहा साथ ही साथ उनकी पुस्तक आज विश्व भर में ख्याति प्राप्त है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version