- ग्रामीणों ने ठेकेदार और इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के धिरोल पंचायत के कुम्हार चौक क्षेत्र के 600 जनसंख्या वाले लगभग डेढ़ सौ परिवार इन दिनों जल जमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं इंजीनियर और ठेकेदार की लापरवाही के कारण स्थानीय लोग इस समस्या से काफी परेशान हैं जल जमाव के कारण ग्रामीणों की दैनिक जीवनचर्या प्रभावित हो रही है खासकर 70 वर्षीय वृद्ध लख्खी प्रिया भगत की स्थिति चिंताजनक है, जो आंखों से देख नहीं सकतीं और घर से बाहर निकलने पर घुटने तक पानी में फंस जाती हैं स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह में पुलिस की छापामारी, कुख्यात बदमाश तीन देशी कट्टा के साथ धाराया
जल जमाव से परेशान ग्रामीणों ने ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ किया प्रदर्शन
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का पानी इस क्षेत्र में एक फीट से अधिक जमा हो गया है, जिससे गंदगी और बदबू फैलने लगी है इसके कारण त्वचा संबंधी समस्याएं, मलेरिया, डायरिया और जलजनित बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं साथ ही, कई बीमारियां ग्रामीणों के लिए खतरे का कारण बन गई हैं ग्रामीणों को यह चिंता सता रही है कि भविष्य में बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी विकट हो सकती है उनका कहना है कि यदि समस्या का समाधान जल्दी नहीं किया गया, तो यह गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर सकता है
इसे भी पढ़ें : Fateh Live Special : ब्रांड मोदी से चलती है विरोधियों की भी रोजी-रोटीः प्रो.संजय द्विवेदी
जल जमाव के कारण स्वास्थ्य संकट, ग्रामीणों में चिंता
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक नई सड़क का निर्माण कार्य जारी है, जिससे पानी की निकासी की समस्या और बढ़ गई है धिरोल गांव में सड़क को एक फीट ऊंचा बनाने के कारण पानी का ठहराव हो गया है इसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और सड़कों पर पानी जमा हो गया है ग्रामीणों ने कहा कि वे पहले ही जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को इस समस्या के बारे में लिख चुके हैं, लेकिन अब उन्हें किसी फरिश्ते की उम्मीद है, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.