फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के 46- पोटका विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी के रूप में अगामी 21 अक्तूबर सोमवार को संजीव सरदार अपना नामांकण दाखिल करने के लिये सुबह नौ बजे अपने पैतृक आवास उदाल से सैड़को वाहन एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हरिणा मंदिर निकले. जहां पूजा पाठ के पश्चात बजे गाजे के साथ कोवाली, हल्दीपोखर होते हुये हाता पहुंचें. इस दौरान पोटका, डुमरिया, जमशेदपुर प्रखंड से हजारों संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थको नामांकन जुलूस में शामिल हुए।
हल्दी पोखर एवं हाता मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ-साथ चौक चौराह में स्थित महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण, हाता चौक, पोटका, डुमरिया एवं जमशेदपुर प्रखंड के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ संजीव सरदार का काफिला जिला मुख्यालय के लिये रवाना हुआ. जिसके पश्चात जिला मुख्यालय पहुंचकर जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार 46- पोटका विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।