फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई जल्द ही शुरू होगी. शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव शशि प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के छात्रों का सर्वे किया जा रहा है. दोनों भाषाओं में पढ़ाई के लिए घंटी आधारित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसकी जानकारी पोटका विधायक संजीव सरदार शनिवार शाम को हाता में एक प्रेस वार्ता का माध्यम से दी. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में जनजातीय एवं क्षेत्रिय भाषा में पढ़ाई का मांग हमेशा से होती रही है. जिस मांग को उन्होंने सरकार के समक्ष रखा था. इसके पश्चात झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड राज्य के हित में फैसला लेकर राज्यों के नौनिहालों को अपनी-अपनी भाषा में पढ़ाई करने का सुविधा दी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गीता थिएटर के समर कैंप का समाजसेवी शिव पूजन सिंह ने किया उद्घाटन

क्षेत्र के विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा के किताब उपलब्ध करा चुके हैं विधायक

झामुमो के वरिष्ठ नेता बबलू चौधरी ने कहा कि विधायकों का इस तरह का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा इस मांग को राज्यों के सभी विधायकों ने सदन में उठाएं एवं साथ में स्थानीय विधायक संजीव सरदार का भी बहुत ही बड़ा योगदान है. विधायक संजीव सरदार जब से जीते हैं तभी से उनकी इच्छा रही की क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में अपनी-अपनी मातृभाषा में पढ़ाई हो. उन्होंने कहा विधायक संजीव सरदार ने व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र के 14 विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रिय भाषा में पढ़ाई के लिए किताब भी उपलब्ध करा चुके हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version