फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में चोरों ने एक घर से करीब 25 लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिए। घटना की जानकारी देते हुए घर के मालिक मो. नसीम अख्तर ने बताया कि चोर नीम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़े और वहां से नीचे उतरकर घर में दाखिल हुए। इसके बाद उन्होंने घर के सभी लॉकर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
मो. नसीम अख्तर के अनुसार, एक हफ्ते पहले ही उनके बेटे शोएब अख्तर की शादी हुई थी। शोएब, जो रुंगटा माइंस में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए केरल गए हुए हैं। घटना के समय नसीम अख्तर खुद ओडिशा के रायरंगपुर स्थित ससुराल गए हुए थे, जिसके कारण घर पूरी तरह खाली था। चोरी किए गए गहनों में उनकी दो बेटियों, बहू, बेटे और पत्नी के शादी में दिए गए सभी आभूषण शामिल हैं, जिनमें एक डायमंड रिंग भी थी।