फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्रावण महीने के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हल्दीपोखर शाखा के द्वारा तीन दिवसीय 29 से 31 तारीख तक द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का आयोजन पोटका पंचायत भवन परिसर में किया गया। इस दर्शन मेला 12 ज्योर्तिलिंगम जैसे की महाकालेश्वर, केदारनाथ, मल्लिकार्जुन आदि के उद्घाटन में टाटानगर साकची न्यूबारा द्वारी ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र की प्रभारी सुधा दीदी, कोमल बहन, ब्रह्मा कुमारीज पोटका के प्रभारी सुलेखा बहन, पोटका ग्राम के अध्यक्ष सत्यनारायण मदीना , सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
साथ में सहयोगी भाई एवं बहने टाटानगर जुगसलाई से सुशील भाई, मोहन भाई, अवध भाई, सुंदर नगर से आरती बहन, भारती बहन, सनी भाई, सभी सम्मिलित रहे। मान्यता है कि सभी ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करने से लोगों को मोक्ष एवं पुत्र की प्राप्ति होती है एवं सारे पाप मिट जाते हैं।