- 12 फरवरी को होने वाले विददिरि झंडा दिवस के आयोजन की तैयारी के लिए समिति का गठन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के सोहदा फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज समाज विददिरि झंडा दिवस आयोजक समिति सोहदा की ओर से 12 फरवरी को आयोजित होने वाले विददिरि झंडा दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों का गठन किया गया. प्रमुख समितियों में भोजन व्यवस्था समिति, स्वागत समिति, संस्कृत टीमों का रजिस्ट्रेशन समिति, मंच संचालन समिति और ऑल ओवर वालंटियर समिति शामिल हैं. बैठक में कुल 85 लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi Police : एडीजी सुमन गुप्ता ने की हाईटेक पुलिसिंग की पहल
इस मौके पर समिति ने सांस्कृतिक टीमों से अनुरोध किया कि वे तीन दिन पूर्व अपना नाम और गांव का नाम समिति में दर्ज करा दें. 10 फरवरी को अंतिम बैठक आयोजित होगी, जिसमें सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में आदिवासी भूमिज समाज सलाहकार समिति के सदस्य सिद्धेश्वर सरदार, विभीषण सरदार, हेमंत भूमिज, सुरेश सरदार, गौरी सरदार, सुभाष सरदार, कालीचरण सिंह, मनमत सिंह, मोनका सिंह, अनिमा सिंह, जयंती सिंह, मिथिला सिंह, लखविंदर सरदार, नेपाल कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की.