फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव चंदनपुर में ऑल इंडिया सरना धर्म चेमेद अखाड़ा चंदनपुर शाखा के द्वारा रविवार को वीर शहीद सिद्दो, कान्हु को याद करते हुए उनके फोटो पर फूलों की माला पहना कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हुल दिवस मनाया गया। ईस हुल दिवस के अवसर पर आसपास के गांव के लोग भी शामिल हुए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा ने हुल दिवस पर हुल के नायकों की दी श्रद्धांजलि, हुल दिवस अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आजादी के प्रथम विद्रोह का प्रतीक

इन महान क्रांतिकारी सिद्दो, कान्हु, चांद ,भैरव और, फूलों ,झानों के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर ही जल, जंगल, जमीन एवं धरती को बचाया जा सकता है। इस मौके पर अध्यक्ष रघुनाथ सोरेन, नायके बाबा छोट राम सोरेन, लखन सोरेन, फारान माझी, रायमनी सोरेन, खेलाराम हेंब्रम, बुडान हेंब्रम, जोबा सोरेन, देवला सोरेन, जबा टुडू, प्रियंका सिंह सरदार, गौरी सरदार जयंती सरदार, सुरेश सरदार आदि उपस्थित रहे

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version