फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही सिख समाज की नुमाइंदी को लेकर राजनीति गरमाई हुई थी. उम्मीद थी कि कम से कम भाजपा किसी सिख को उम्मीदवार बनाकर मान सम्मान देगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद पता चला कि सिख समाज को झुनझुना मिला. 

इसे लेकर मामला अभी तूल ही पकड़ा हुआ था. भाजपा अपने सिख नेताओं को खुश कर ही रही थी कि पोटका विस में संयुक्त बागबेड़ा मंडल में युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रह चुके जुझारू सिख नेता धर्म वालिया ऊर्फ बंटी वालिया ने सोमवार को पार्टी को अपना इस्तीफा देकर झटका देने का काम किया है. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की है. इस्तीफे का कारण उन्होंने बताया है कि पोटका में चुनाव संचालन समिति में किसी सिख को स्थान नहीं दिया गया है, जिससे वह आहत हैं और पार्टी की सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा देते हैं. 

पोटका विस में देर शाम घटित इस राजनीतिक घटनाक्रम ने भी यह साफ कर दिया है कि सिखों में अभी भी नाराजगी बनी हुई है. अंदर ही अंदर भी कई सिख इस बात का कड़ा विरोध कर रहे हैं. सोशल मिडिया पर भी सिख एकजुट हो रहे हैं. बहरहाल, पोटका विस में प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए भी अभी सभी को एक मंच पर करना चुनौती हो सकती है, जबकि चुनाव को 15 दिन शेष रह गए हैं. वहीं सूत्र बताते हैं कि कई भाजपाई भी नाराज हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version