फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला के सीनी गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ रविवार को मनाया गया. इस मौके पर विशेष रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरेंद्र सिंह शिंदे, बिरसानगर के प्रधान परमजीत सिंह रोशन, अमृतपाल सिंह आदि कई लोग पहुंचे हुए थे.
इस मौके पर सर्वप्रथम श्री निशान साहब का चोला बदला गया. उसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया. इस विशेष मौके पर असम में पदस्थापित तथा सरायकेला में पूर्व में पदस्थापित डीआईजी सरदार हरपाल सिंह एवं उनकी पत्नी जगजीत कौर विशेष रूप से शामिल हुए. इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
अपने संबोधन में डीआईजी हरपाल सिंह ने कम गिनती होने के बावजूद गुरुद्वारा कमेटी द्वारा हर वर्ष भव्य धार्मिक समागम करने के लिए सिख संगत का आभार प्रकट किया. साथ ही सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए सरदार भगवान सिंह की पूरी टीम को बधाई दी.
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में भविष्य में सीनी गुरुद्वारा के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. सरदार शैलेंद्र सिंह ने समय-समय पर कमांडेड हरपाल सिंह परिवार द्वारा गुरुद्वारा कमेटी को सहयोग दिए जाने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया.
कार्यक्रम की विशेषता यह भी रही की सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला ने अरदास स्वयं की. साथ ही प्रधान भगवान सिंह ने गुरु महाराज का मुख्य वाक सुनाया तथा कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान माता हरजीत कौर, मनजीत कौर, मनोज शर्मा, बिट्टू सिंह, दशमेश सिंह एवं कई अन्य लोगों का सहयोग रहा.