• संगठन को सशक्त बनाने और सीता नवमी की तैयारी पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खणडोली एकल ग्रामोथान फाउंडेशन, मधवाडीह में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. इस अभ्यास वर्ग का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी मां सीता नवमी के आयोजन की योजना बनाना था. इस दौरान चर्चा की गई कि जिले के 151 स्थानों पर मां सीता नवमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने सीता नवमी के आयोजन में सभी प्रखंडों को सक्रिय रूप से शामिल करने पर भी बल दिया.

इसे भी पढ़ें : Palamu : पासपोर्ट मामलों के 99% निष्पादन हेतु पलामू पुलिस की प्रशंसा

अभ्यास वर्ग का समापन, मुख्य अतिथियों ने किये मार्गदर्शन

अभ्यास वर्ग का समापन 4 मई को हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथियों के रूप में झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, विभाग मंत्री अनुप यादव, जिलाध्यक्ष रामकिशोर शरण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने संगठन को सशक्त बनाने और आगामी आयोजनों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए मार्गदर्शन दिया. इस मौके पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version