फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर और एनआईटी के दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आदित्यपुर में ऐसा मानवीय और आत्मीय कदम उठाया, जिसने आम जनता का दिल जीत लिया. निर्धारित कार्यक्रम और कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच राष्ट्रपति ने आकाशवाणी चौक के पास अचानक अपनी गाड़ी रुकवाने का निर्देश दिया और वहां पहले से मौजूद लोगों से मिलने के लिए स्वयं बाहर निकल आईं.
राष्ट्रपति की इस अप्रत्याशित पहल से कुछ क्षणों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी असहज जरूर हुए, लेकिन स्थिति को जल्द ही संभाल लिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सीधे जनता के बीच पहुंचीं. उन्होंने सड़क पर कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों का अभिवादन किया, हाथ उठाकर मुस्कराते हुए उनका स्वागत स्वीकार किया और हालचाल भी जाना. लोगों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए.
राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर लोग भावुक हो उठे. भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया, तो कई ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया. कुछ ही देर जनता के बीच बिताने के बाद राष्ट्रपति वापस अपने काफिले में सवार हुईं और आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं. हालांकि यह मुलाकात थोड़ी देर की थी, लेकिन इसका असर गहरा रहा.





























































