फतेह लाइव, रिपोर्टर

पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में गिरिडीह प्रेस क्लब की ओर से टावर चौक पर सांकेतिक धरना दिया गया. धरने  का नेतृत्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा कर रहे थे. वहीं संचालन महासचिव अरविंद कुमार के द्वारा किया गया. इस दौरान पत्रकार अमरनाथ सिन्हा व अन्य पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध जताते हुए टोल टैक्स संवेदक पर कार्रवाई की मांग की गई. बताया गया कि हाई कोर्ट के आदेश से टोल टैक्स वसूली पर रोक लगा दी गई थी. इसके बावजूद नगर निगम के टोल टैक्स प्वाइंट से टोल की वसूली हो रही थी. इसी के कवरेज के दौरान पिछले दिन अमरनाथ सिन्हा व अन्य दो पत्रकारों पर हमला हुआ था.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टिनप्लेट वर्क्स यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को सीजीपीसी ने किया सम्मानित

बताया गया कि घटना को लेकर चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी के विरोध में सांकेतिक धरना दिया गया. हालांकि धरना देने की सूचना मिलते ही नगर विकास मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे और सकारात्मक आश्वासन देते हुए संवेदक पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद धरने को समाप्त किया गया. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी अग्रवाल, अविनाश प्रसाद, आलोक रंजन, सूरज सिन्हा, अंजनी सिन्हा, अभिषेक सहाय, बिनोद शर्मा, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत सिंह, मृणाल सिंहा, सुरेंद्र यादव, रिंकेश कुमार, निशांत गुप्ता, विकास मिश्रा, विकास सिंह, चंदन सिन्हा, अंकित सहाय, जगजीत सिंह बग्गा, आशीष कुमार, सुजीत कुमार, मिथलेश सिंह, विष्णु स्वर्णकार, बसंत सिन्हा समेत अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version